India vs Sri Lanka, 2nd T20I : Do or DIE for Shikhar Dhawan ahead of T20 World Cup | वनइंडिया हिंदी

2020-01-07 59

Team India and Sri Lanka will face each other in 2nd T2OI match in Holkar Stadium, Indore. All Eyes will be on India's Star opener batsman Shikhar Dhawan, who is running out of form since last year. Shikhar Dhawan has managed to score only 272 runs in last 12 matches and hasn't scored any fifty. KL Rahul is consistent in limited over format and is big threat for Shikhar Dhawan ahead of T20 World Cup.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए श्रीलंका सीरीज काफी अहम होने वाला है. टी20 विश्वकप से पहले भारत को नियमित ओपनर चुनना है. जो विश्वकप में टीम के लिए पारी की शुरुआत करें। स्थायी ओपनर शिखर धवन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विश्वकप के बाद से धवन का बल्ला खामोश रहा है. इसके पीछे की वजह उनकी इंजरी भी है. पहले अंगूठा फ्रैक्चर होने की वजह से धवन विश्वकप से बाहर हुए. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में धवन खेलते हुए नजर आए थे. फिर, घुटने की इंजरी की वजह से विंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेल सके.

#ShikharDhawan #TeamIndia #KLRahul